सीतापुर खैराबाद ब्लॉक के संकुल अकबरगंज की संकुल स्तरीय शिक्षक बैठक का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय जमैयतपुर के प्रांगण में किया गया। बैठक में मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर चर्चा की गयी। बैठक कार्यक्रम का संचालन ए आर पी कुमार विवेक के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपशिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य मनोज कुमार अहिरवार ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा-शिक्षक का स्थान समाज में सर्वोच्च है। शिक्षक अपने कर्त्तव्यों के प्रति पूरी तरह सज़ग रहें और पूरी ईमानदारी के साथ बच्चों के प्रति अपने दायित्व निभायें। इस अवसर पर संकुल अकबरगंज के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने विद्यालय में चलायी जा रही गतिविधियों को टेलीविजन स्क्रीन पर दिखाकर प्रस्तुतिकरण भी किया। इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय जमैयतपुर में निकाले जा रहे बाल अख़बार बालमित्र के 72वें संस्करण का विमोचन भी डायट प्राचार्य महोदय द्वारा किया गया। आत्मरक्षा के प्रति सजग करते हुए बालिकाओं द्वारा ड्रिल भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर एस आर जी सदस्य करुणेश मिश्र एवं आलोक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ए आर पी टीम के सदस्य अरविंद वर्मा,अनुपम दीक्षित व आरती श्रीवास्तव ने भी प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त समस्त शिक्षक संकुल सदस्य व शिक्षक शिक्षिकाओं में नीलम कुमारी, संदीप तिवारी, राकेश मिश्रा, रंजना मिश्रा,फरहाना तनवीर,अनीता भार्गव,राजेन्द्र यादव,इति श्रीवास्तव, नेहा मिश्रा,ममता अग्निहोत्री आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन जमैयतपुर विद्यालय के हेड टीचर योगेंद्र पांडेय जी के द्वारा किया गया।