सचिव नन्हेंलाल व विवेक कुमार को संरक्षण दे रहे एडीओ पंचायत प्रवीण सिंह आदेशानुसार तत्कालीन सचिव के नाम दर्ज होनी थी एफआईआर

 

सीतापुर राष्ट्रीय लोक दल सीतापुर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने जिलाधकारी सीतापुर को आई जी आर एस के द्वारा शिकायत देकर विकास खण्ड सहायक विकास अधिकारी पंचायत पर शौचालय निर्माण में अनियमितिता बरते जाने पर जनपद के तीन विकास खंड की तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश में दिए गए निर्देश के बाद भी विकास खण्ड एलिया की ग्राम पंचायत अर्थलियाग्रंट में तत्कालीन सचिव नन्हे लाल व निलंबित सचिव विवेक कुमार को बचाने में दे रहे संरक्षण आरोप लगाया श्री सिंह ने बताया कि दिनांक 

 दिसंबर 2020 को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एस.बी.एम. एवं एल.ओ.बी शौचालय निर्माण में गड़बड़ी पाए जाने पर जनपद सीतापुर के जिलाधिकारी ने प्राप्त जांच आख्या के आधार पर रामपुर मथुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत ग्वाहडीह, विकास खंड सकरन के ग्राम पंचायत रेवान और विकास खंड ऐलिया के ग्राम पंचायत अर्थलियाग्रंट के तत्कालीन प्रधान एवं तत्कालीन सचिव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में 

 दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं।जिस पर

जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा सम्बंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के निर्देश सम्बंधित ब्लाक सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को दिए गए हैं।  जिसमे सैकड़ो पात्र लाभर्थियों व मृतको के नाम पर शौचालय निकले वाले ग्राम प्रधान व सचिव जो कि लाखो का घोटाले कर बैठे है संबंधित ब्लाकों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के द्वारा आदेश होने के उपरांत विकास खण्ड एलिया में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा जो तहरीर संबंधित थाना इमलिया सुल्तानपुर में दी गयी है जुसमे मात्र दो नाम एक ग्राम प्रधान व दूसरा ग्राम पंचायत सचिव हंसराज के विरुद्ध दी गयी है जबकि जारी आदेश के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत योजना प्रारम्भ से आज तक अगर क्रमानुसार जाँच की जाए तो संबंधित ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत सचिव हंसराज के बाद निलंबित ग्राम पंचायत सचिव बिवेक कुमार व तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव नन्हेलाल का नाम भी सम्लित होना चाहिये था लेकिन सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ने दी गयी तहरीर में आदेश के बाद भी तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव नन्हेलाल व निलंबित ग्राम पंचायत सचिव विवेक कुमार का नाम न देकर दोनों ग्राम पंचायत सचिव को संरक्षण देकर सम्बंधित थानों में दी गयी तहरीर में नाम नही दिया है जिससे यह प्रतीक होता है संबधित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा सरकारी धन के घोटाले बाज दोनों दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है और आधे अधूरे नाम दिए गए है जबकि की विकास खण्ड एलिया की ग्राम पंचायत अर्थलियाग्रंट में तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव नन्हे लाल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना एन ओ एल बी के अंतर्गत वर्ष 2020 में आवंटित 23 लोगो की सम्पूर्ण धनराशि वर्ष बिताने के अंत मे है आज तक नही भेजी गई है 

अतः राष्ट्रीय लोकदल यह मांग करता है कि जारी आदेशानुसार संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव हंसराज के साथ साथ तत्कालीन सचिव नन्हेलाल व निलंबित सचिव विवेक कुमार पर जल्द से जल्द एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जाए अन्यथा की स्थति में रास्ट्रीय लोकदल द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी