राष्ट्रीय लोक दल ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र देकर समाज कल्याण विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

 सीतापुर राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को आई जी आर एस के माध्यम से जनपद सीतापुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा परिवारिक लाभ योजनाओ में भ्रष्टाचार आरोप लगाए है श्री सिंह ने शिकायत पत्र के माध्यम से सरकार द्धारा संचालित योजनाओं से गरीब को

लाभान्वित करने को सोचा था लेकिन जनपद सीतापुर में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार की मिलीभगत करके दलालों के 

द्धारा परिवारिक लाभ उन लोगों को दिया गया है जो कंई साल पहले लाभ मिल चुका था उन्ही लोगो को दूसरी बार भी लाभ दिया गया है साथ ही जो

लोग जिन्दा है उनके नाम पर लाभ दिया गया है जबकि जनपद सीतापुर में पूर्व

भी इसी तरह पेंशन योजना में घोटाला किया गया है

लेकिन जब से राजेश कुमार समाज कल्याण अधिकारी आये तब से समाज कल्याण विभाग दलालों के हाथ में दे दिया है उनको केवल

पैसों से बासता था जिस कारण दलाल जैसा चाहते वैसा करा लेते जो

वास्तविक पात्र गरीब लोग हैं उनको केवल अवसासन ही मिलता है

लेकिन जो अपात्र है और दलालों के जरि आये उनको तुरन्त लाभ

मिल रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण ग्रामपंचायत पगरोई

मजरां कंन्जा जहां लाभर्थी नान्ती पत्नी इन्द्रपाल का है जहां

लाभर्थी को केवल पांच हजार रूपया मिलता है और सारा पैसा

दलाल ले लेता है अगर राजेश कुमार समाज कल्याण अधिकारी

द्वारा भेजी गई परिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत भेजी गई

धनराशि की जांच अगर प्र्रदेश की किसी जांचजेंसी से कराई जाये तो

जनपद में समाज कल्याण विभाग का सबसे बड़ा घोटाला सिद्ध हो

सकता है

माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ से अनुरोध है

कि जनपद सीतापुर में तैनात राजेश कुमार समाज कल्याण अधिकारी

के द्धारा संचालित योजनाओं में जो धनराशि गरीबों को भेजीं गयी है

उसकी जांच कराई जाये अन्यथा की स्थिति में राष्ट्रीय लोक दल

सीतापुर द्धारा विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा