जनपद में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा प्रधानमंत्री आवास में घोटाला आवास प्लस एप को प्रधान सचिव बना रहे कमाई का जरिया

 सीतापुर जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले जनपद के विकास को निरंतर भ्रष्टाचार के दलदल में ले जा रहा है ऐसी स्थिति में निर्धन गरीब असंहाय लोगों को आवास योजना का लाभ मिलना सम्भव नहीं है जनपद के समस्त विकास खण्ड पर बैठे अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास देने के नाम पर ग्राम प्रधान व सचिव के माध्यम से निर्धारित धन उगाही की जा रही है शिकायत मिलने पर साथ ही जनपद स्तर पर बैठे विभागाध्यक्ष द्वारा जांच के नाम पर वसूली करने में लगे हैं सीतापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्त इसर्गत आवासों पर वाल पेन्टिग के स्थान पर टाईल्स खरीद लिये गये और वह भी लगाए नहीं गए जिस सम्बन्ध में लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशन होने के बाद भी अभी तक जांच नहीं की जा सकी प्रधानमंत्री आवास योजना के टाईल्स खरीद के सम्बन्ध में लगातार शिकायते प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तक की जा रही है लेकिन कार्यवाही लंबित है जबकि आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ ने जारी पत्रांक संख्या 2000/दिनांक 7/11/2017 और पत्रांक संख्या 2003/दिनांक 8/11/2017 और पत्रांक संख्या 2226/दिनांक 30/11/2018 के माध्यम से आवंटित प्रधानमंत्री आवास निर्माण के समय ही आवास पर वाल पेन्टिग के जरिए नाम लिखाया जाये लेकिन जारी आदेशो को दर किनार कर जनपद सीतापुर में विभागाध्यक्ष द्वारा मोटी कमाई व कमीशन खोरी के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना की कन्टीजेन्सी से तीन करोड़ 20 लाख रूपये के टाईल्स नियम विरुद्ध खरीद लिये वह भी बगैर निविदा प्रकाशन के एक ही फर्म से जोकि प्रति टाईल्स खरीद तीन सौ पांच रूपये में जिस सम्बन्ध में शिकायत के बाद भी केंद्र व प्रदेश सरकार द्धारा अभी तक जांच नही कराई जा सकी कि जबकि अभी तक प्रधानमंत्री आवास पर टाईल्स नही लग सके हैं जिससे यह सिद्ध होता है कि भाजपा सरकार द्धारा भ्रष्टाचार खत्म करने दावा विफल होता दिखाई दे रहै है