सीतापुर । युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। साथ ही
स्वामीजी के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया गया। उनके विचारों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया।
राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार व तहसील सीतापुर की लेखापाल श्रद्धा शर्मा के नेतृत्व में अपने कार्य क्षेत्र की ग्राम पंचायत मथना के प्राथमिक विद्यालय में विवेकानंदजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार व तहसील सीतापुर की लेखापाल श्रद्धा शर्मा ने कहा कि विवेकानंदजी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने शिकागो धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करके देश का गौरव बढ़ाया। आज की युवा पीढ़ी को स्वामीजी के विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उक्त अवसर राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन के जिला मीडिया प्रभारी सीतापुर जीतेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वामीजी का जीवन अनुकरणीय है। युवाओं को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने समाजसेवा का संदेश दिया है। राष्ट्रप्रेम को परिभाषित किया है। स्वामीजी ने ज्ञान और संस्कारों से भारत का नाम विदेश में भी रोशन किया। आज भी उनका व्यक्तित्व विश्व पटल पर चमचमा रहा है।
जीतेन्द्र शुक्ल ने युवाओं से ‘उठो जागो, लक्ष्य से पहुंचने से पहले मत रुको’ का आह्वान किया। इस अवसर युवाओं के साथ प्राथमिक विद्यालय मथना की
प्रधानाध्यापिका
सहायक अध्यापकों शिक्षामित्र आशा बहू आंगनवाड़ी ग्रामीण आदि लोग मौजूद रहे।